Best Colleges in India For Science After 12th: बारहवीं के बाद पढ़ना चाहते हैं साइंस तो ले सकते हैं इन कॉलेजों में एडमिशन

Best Colleges in India For Science After 12th : 12वीं के बाद ज्यादतर साइंस स्ट्रीम के छात्र ग्रेजुएशन करने के लिए बेहतर कॉलेज तथा युनिवर्सिटी ढूंढना शुरू कर देते हैं। अगर आप भी साइंस स्ट्रीम में अपना करियर बनाना चाहते हैं और एक बेहतर कॉलेज की तलाश में है तो, ये लेख आपके लिए काफी helpful साबित होगी। इस लेख में मैं आपको उन बेस्ट कॉलेज के बारे में बताने वाली हूँ जहां साइंस की बढ़िया पढ़ाई होती है।

Best College in India For Science After 12th: भारत में साइंस सबसे अधिक डिमांड वाले स्ट्रीम्स में से एक है, सांइस से न केवल मेडिकल और इंजीनियरिंग में बल्कि, फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी,बॉटनी, फिजियोलॉजी और कई अन्य रिसर्च क्षेत्रों में भी छात्रों के लिए कई रास्ते खोलता है।

12वीं की परीक्षा पूरी करने के बाद, छात्र आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेज में दाखिला लेने के लिए तैयार हो जाते हैं और उन्हें इस बात पर विचार करना पड़ता है की 12वीं में साइंस के बाद करियर के क्या विकल्प मौजूद है। भारत के टॉप साइंस कॉलेजों में अपनी जगह बनाना किसी भी कॉलेज के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि की बात होती है।

NIRF Report, और विभिन्न सर्वेक्षणों के आधार पर चयनित किए गए है कॉलेज

आगे मैं आपके साथ भारत के टॉप साइंस कॉलेज की लिस्ट साझा करने वाली हूँ। इन कॉलेजों को मैंने NIRF Report और विभिन्न सर्वेक्षणों के आधार पर चयनित किया है। इन कॉलेजों ने स्पेशलाइजेशन के क्षेत्र में अपने बेहतरीन प्रदर्शन और बेहतर एकेडमिक रिकॉर्ड के दम पर, हजारों छात्रों को तैयार करके समाज में बहुमूल्य योगदान के द्वारा इस सूची में अपनी जगह बनाई है।

Best College in India For Science After 12th : See List Below

स्थापना – 1881 सेंट स्टीफन कॉलेज, नई दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त

स्थापना – 1925 लोयोला कॉलेज चेन्नई एक कैथोलिक क्रिश्चियन माइनोरिटी कॉलेज है, जो मद्रास विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है

स्थापना – 1860 सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता ,कोलकाता यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त

स्थापना – 1969 क्राइस्ट कॉलेज, बेंगलुरु या क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, एक डीम्ड यूनिवर्सिटी है

स्थापना – 1917 भारत के प्रमुख कॉलेजों में से एक रामजस कॉलेज, नई दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त

स्थापना – 1948 महिलाओं को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने वाले भारत के टॉप संस्थानों में से एक “मिरांडा हाउस” नई दिल्ली दिल्ली यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त

स्थापना -1837 मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, 1837 में चर्च ऑफ स्कॉटलैंड द्वारा स्थापित चेन्नई में स्थित है

स्थापना – 1948 हंसराज कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त

स्थापना – 1885 फर्ग्यूसन कॉलेज , पुणे डेक्कन एजुकेशन सोसाइटी (डीईसी) द्वारा प्रबंधित

स्थापना – 1899 हिंदू कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त

 

 

♦ Gold Silver Price Today: चांदी ने लगाई 2600 रुपये की छलांग

 

Hope you like this content and found it useful, Subscribe us for daily updates.

Share This Post:

Leave a Comment